ऑटो इम्यून बीमारी के लक्षण जान लें, कहीं आप भी तो नहीं हो रहे शिकार

ऑटो इम्यून बीमारी के लक्षण जान लें, कहीं आप भी तो नहीं हो रहे शिकार

ऑटो इम्यून बीमारी इसलिए भी खतरनाक होती हैं क्योंकि ऑटो इम्यून बीमारी के लक्षण बहुत सामान्य होते हैं. दर्द और बुखार के लक्षण के साथ ऑटो इम्यून बीमारी कब इलाज के बाहर हो जाती है लोगों को पता भी नहीं चलता है.

Written by akhilesh dwivedi | Updated : September 26, 2019 1:05 PM IST

ऑटो इम्यून की बीमारी के बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी होती है. कुछ लोगों में ऑटो इम्यून बीमारी कई सालों से रहती है और लोग जान ही नहीं पाते हैं. ऑटो इम्यून बीमारी शरीर के अंदर ही कोशिकाओं में बदलाव और पहचान के संकट को कहा जाता है. कई बार ऑटो इम्यून बीमारी की वजह से शरीर की कोशिकाओं में एक दूसरे के प्रति विरोध देखने को मिलता है. ज्यादातर ऑटो इम्यून बीमारियों में दर्द का लक्षण सबसे खास होता है.

ऑटो इम्यून बीमारी क्या है ?

ऑटो इम्यून बीमारी में शरीर अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली और शरीर की स्वस्थ्य कोशिकाओं पर ही हमला करने लगती है. इस बीमारी में शरीर के अंदर कई तरह के बदलाव आने लगते हैं. ऑटो इम्यून बीमारी में शरीर की कोशिकाओं का नष्ट होना भी पाया जाता है.

ऑटो इम्यून बीमारी के लक्षण

autoimmune disease symptoms <a href=and types in Hindi" width="655" height="353" />

Also Read

अगर ऑटो इम्यून बीमारी के लक्षण के बारे में बात करें तो यह बहुत ही सामान्य होता है. इसके लक्षण इतने सामान्य होते हैं कि इसका पता लोगों को बहुत दिनों के बाद लग पाता है. कुछ लोगों में ऑटो इम्यून बीमारी के लक्षण के तौर पर दर्द सबसे प्रमुख होता है. जोड़ों में दर्द के साथ पाचन तंत्र में परेशानी और शरीर के किसी आंतररिक भाग में सूजन के साथ बुखार होना भी प्रमुख लक्षण माना जाता है.

ऑटो इम्यून बीमारी के प्रकार

What are the most common autoimmune diseases

जैसा की आप जान ही गये हैं कि ऑटो इम्यून बीमारी एक तरह से दर्द के लक्षण लिए हुए होती है. उसी तरह इसकी बीमारियों में भी आप थकान, दर्द और सुजन वाली बीमारियों को देख सकते हैं. ऑटो इम्यून बीमारी के मुख्य प्रकार निम्नलिखित हैं.